आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
25 सितंबर। नूरपुर में पिछले दिनों से बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए नूरपुर पुलिस ने कमर कस ली है। नूरपुर के प्रमुख व्यवसायिक कस्बे जसूर में चोरों से लोग खासे परेशान हैं। आये दिन चोर दुकानों के साथ वाहनों को भी निशाना बना रहे हैं। इस मामले में डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नूरपुर इलाके में पिछले दस दिनों से चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है और पुलिस छानबीन कर रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभी तक इंदौरा और सुलयाली से दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इलाके में रात्रि गश्त बढ़ा दी है और जल्द ही इन वारदातों में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग भी सतर्क रहें। सड़क किनारे अपने वाहन पार्क करते समय सावधानी बरतें। वहीं उन्होंने व्यापारिक कस्बे के दुकानदारों से भी आग्रह किया है कि वह अपनी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के रुख सड़क की और भी करें जिससे हर गतिविधि की जानकारी मिल सके।
|
|