एसडीएम ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थिओं को बांटे राशन बैग

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 
             स्वर्ण राणा,नूरपुर
 25 सितंबर।  एसडीएम अनिल भारद्वाज ने आज शनिवार को  स्थानीय नगर परिषद हॉल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लगभग 100 लाभार्थियों को राशन बैग बांटे। कार्यक्रम में तहसीलदार सुरभि नेगी, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा(शिबू), उपाध्यक्ष रजनी महाजन, भाजयुमो के प्रदेश सचिव भवानी पठानिया सहित पार्षदों ने भी भाग लिया।
 एसडीएम ने कहा कि कोविड़ वैश्विक महामारी के कारण व्यवसायिक तथा अन्य गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था जिस कारण कई लोगों का रोजगार छिन गया था। उन्होंने कहा कि इस दौरान विशेषकर गरीब लोगों को अपने परिवार को दो समय की रोटी की चिंता सता रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से प्रत्येक गरीब परिवार को 5 किलो राशन प्रतिमाह प्रति व्यक्ति मुफ्त मिलना सुनिश्चित हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ पहुंचा है। अनिल भारद्वाज ने कहा कि इस वर्ष भी केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को नवंबर माह तक लागू किया गया है जिससे प्रदेश के लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से केंद्र तथा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने पात्र लोगों से कोरोना वैक्सीन की  निर्धारित दूसरी डोज़ समय पर  लगवाने सहित कोरोना के नियमों का पूरी सख्ती के साथ पालन करने की अपील की। इससे पहले, सभी लोगों ने नगर परिषद हॉल में  लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवम सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल के प्रधानमंत्री  गरीब कल्याण अन्न योजना पर अन्न वितरण संवाद कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सुना।
ये रहे मौजूद
तहसीलदार सुरभि नेगी, नगर परिषद के अध्यक्ष  अशोक शर्मा(शिबू), उपाध्यक्ष रजनी महाजन, भाजयुमो के प्रदेश सचिव भवानी पठानिया, पार्षद प्रवेश मैहरा, शिवानी शर्मा, करनैल सिंह, मीनाक्षी, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा,  खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अजय कौंडल,  लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुखविंद्र सिंह, भाजपा नेता अंशुल कोरला,  केवल मैहरा, डिपू होल्डर, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थी तथा अन्य लोग  व विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *