आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
15 सितंबर।लोक निर्माण विभाग के सर्कल नूरपुर में बुधवार को इंजीनियर्स डे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर सभी अभियंताओं ने महान अभियंता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के चित्र के आगे द्वीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा ली गई।
गौरतलब है कि 15 सितंबर को अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है और यह दिवस उन लोगों को समर्पित है जिन लोगों ने तकनीक के जरिए विकास को गति दी।इस अवसर पर सर्कल नूरपुर के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र पाल धीमान ने बताया कि 15 सितंबर को भारत वर्ष में इंजीनियर्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन महान अभियंता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन है और इसे अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमे उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलना चाहिए और अपनी इंजीनियरिंग द्वारा प्रदेश व देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मंडल नूरपुर के अधिशाषी अभियंता जेएस राणा सहित सहायक व कनिष्ठ अभियंता भी मौजूद थे।