आवाज़ ए हिमाचल
11 सितम्बर । चंडीगढ़ से हिमाचल के दो हवाई रूटों का किराया सस्ता हो गया है। भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय ने ज्यादा लोगों तक हवाई सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया है। चंडीगढ़ से कुल्लू और चंडीगढ़ से धर्मशाला के रूटों पर ये कटौती हुई है।
एक रूट पर 34 फीसदी और दूसरे पर 14 फीसदी की कटौती किराए में की गई है। इनके लिए अभी पवन हंस हेलिकाप्टर सेवा चला रही है। चंडीगढ़ से शिमला के किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उड़ान स्कीम का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में किया था। इसके तहत देश में 359 रूट 59 एयरपोट्र्स के जरिए चल रहे हैं।