आवाज़ ए हिमाचल
05 अगस्त। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के तहत आते सुधेड़ से लापता बच्चे का शव घर से थोड़ी दूर एक नाले में मिला। करीब छह वर्षीय यह बच्चा पिछले दो दिन से लापता था, जिसकी तलाश में परिजन और पुलिस जवान पूरी तरह से जुटे हुए थे, लेकिन वीरवार को इस बच्चे का घर से थोड़ी ही दूर नाले में शव मिला है। जानकारी के अनुसार सुधेड़ के लापता बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस ने बुधवार को दिन भर डॉग स्क्वायड व ड्रोन की मदद से तलाश अभियान छेड़ा था। इसके अलावा 20 से 25 पुलिस जवान भी बच्चे की तलाश में जुटे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। गौर रहे कि सुधेड़ गांव में मंगलवार को एक छह वर्षीय बच्चा शाम के समय घर से बाहर निकला था और लापता हो गया था। बच्चे के वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया था। इस पर परिजनों ने धर्मशाला पुलिस को इस बारे सूचित किया। वहीं बुधवार को सर्च ऑपरेशन में डीएसपी हैडक्वार्टर बलदेव भी खुद मौका पर मौजूद रहे थे। पुलिस जवानों ने सुधेड़ गांव के साथ लगती खड्ड में भी बच्चे को ढूंढा था। उधर, एसएचओ धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि लापता बच्चे का शव मिल गया है।