आवाज़ ए हिमाचल
03 अगस्त । हिमाचल प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। बीते सप्ताह की तुलना इस हफ्ते संक्रमण दर ज्यादा रही है। पॉजिटिविटी रेट .5 फीसदी बढ़ा है। मंडी में संक्रमण दर बढऩे से राज्य का संक्रमण दर भी बढ़ा है जो संक्रमण दर पहले 0.8 फीसदी पहुंच गया था वह अब 1.3 प्रतिशत पहुंच गया है। संक्रमण दर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। मंडी जिला का पॉजिटिविटी रेट खतरे के निशान पर पहुंच गया है।
पिछले सप्ताह यहां संक्रमण दर 4.2 प्रतिशत रही है। पिछले सप्ताह राज्य की पॉजिटिविटी दर 0.8 फीसदी रह गई थी। हिमाचल के लिए खतरे का प्रतीक है। एक सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट में .5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 26 जुलाई से एक अगस्त तक राज्य में 86548 लोगों के कोविड टेस्ट लिए गए जिनमें से 1100 पॉजिटिव पाए गए हैं।