आवाज ए हिमाचल
06 जून। अन्नी उपमंडल के अंतर्गत उपतहसील निरथ की दूरदराज पंचायत घाटू के शमरानी गांव की एक महिला पर भालू ने अचानक हनला बोलकर उसे बुरी तरह जख्मी कर डाला। जानकारी के अनुसार घाटू पंचायत के शमरानी गांव की महिला प्रेम कली पत्नी नगर दास मंगलवार सुबह घर के समीप बाले जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। इसी बीच एक भालू ने उस पर अचानक बोल दिया और अपने नुकेले पंजों से उसे जगह -जगह नोचकर बुरी तरह से जख्मी कर डाला जबकि भालू ने महिला के बाए बाजू को अपने जबड़े में लेकर उसे काट खाया।
महिला प्रेम कली ने भालू के चंगुल से स्वयं को छुड़ाने का काफी प्रयास किया और उससे गुथमगुथा भी हुई वह बचाव के लिए जोर -जोर से चीखी चिल्लाई इससे पहले की ग्रामीण व परिजन उसकी सहायता को वहां पहुंचते भालू वहाँ से भाग खड़ा हुआ।इसी बीच महिला के परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी महिला को उपचार के लिए फौरन अस्पताल पहुँचाया। ग्राम पंचायत घाटू के प्रधान भोगा राम ने इस संबंध में पुलिस प्रशासन व वन अधिकारियों को सूचित कर जख्मी महिला के उपचार को फौरन आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है। वहीं इस बारे में डीएफओ लूहरी केवी नेगी ने बताया कि लोग जंगली जानवरों से सतर्क रहें।उन्होंने कहा कि भालू को पकडऩे के लिए घटनास्थल पर पिंजरा लगाया जाएगा और भालू के हमले से जख्म हुई महिला को जल्द उचित सहायता प्रदान की जाएगी।