आवाज़ ए हिमाचल
21 जून।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर ने विश्व योग दिवस के पर आज पतंजलि योग संस्थान के समन्वय से ‘आनंदित होकर अपना संतुलन ठीक करने का ‘ पाठ सीखा।सुबह संस्थान के स्टाफ ने अपने -अपने परिवारिक सदस्यों के साथ अपने घरों में पतंजलि योग संस्थान के योग प्रशिक्षक रामप्रसाद शर्मा द्वारा आयोजित योग सत्र में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।इस अवसर पर विभिन्न साधारण योगासनों का अभ्यास किया गया।इस अवसर पर रामप्रसाद शर्मा ने कहा कि योग मस्तिष्क और आत्मा की शुद्धि का सर्वोत्तम साधन है और योग के बिना हम स्वस्थ शरीर की परिकल्पना नहीं कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण योग की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है । इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि हमें हर रोज सुबह उठकर कम से कम एक घंटा योग करना चाहिए , ताकि हमारा दिमाग और शरीर स्वस्थ रह सके।स्थानीय संस्थान के समूह अनुदेशक नरेंद्र शर्मा और अनुदेशक मनोज सिंह ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी अनुदेशकों और प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया ।