आरएसएस शारीरिक विभाग व सरस्वाति विद्या मंदिर ने मनाया योग दिवस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम,बीबीएन
21 जून।बद्दी के श्रीहरि ओम योगा पार्क में सातवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया।इस दौरान सोसाईटी के पदाधिकारियों ने सीमित संख्या में एकत्रित होकर योग, प्राणायाम का अभ्यास किया। बीबीएन आर्य समाज के अध्यक्ष कुलवीर आर्य ने मंच संचालन किया। योग शिक्षक किशोर योगी  व संतोष कुमार ने आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया। योग शिक्षक किशोर योगी  ने 21 आसन व 5 प्राणायाम की क्रियाओं का अभ्यास, उनके लाभ तथा किसी रोग विशेष में रखी जाने वाली सावधानियों का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने कहा कि यह आसन संपूर्ण शरीर को स्वस्थ व मजबूत रखने के लिए बहुत ही उपयोगी हैं तथा पांच प्राणायाम का नियमित अभ्यास करने से हमारा मन हमेशा शांत व निर्मल बना रहता है। तथा किसी भी प्रकार का तनाव, अनिद्रा, निराशा, डर, उच्च रक्तचाप आदि समस्यों से भी छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान प्राणायाम व सांसों की क्रिया का बहुत बडा महत्व है। इसलिए हर मनुष्य को प्राणायाम क्रियायें अवश्य ही सीखनी चाहिए। संतोष कुमार ने प्राणायाम द्वारा स्वशन तन्त्र पर पडने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि कैसे हम हर रोज प्राणायाम करने से अपनी क्रियाशीलता, उत्पादकता, रचनात्मकता व विचार शक्ति को प्रबल बना सकते हैं।सोसाईटी के अध्यक्ष श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि यह सोसाईटी पहले योग दिवस से हर वर्ष योग दिवस धूम धाम से मनाती रही है परन्तु पिछले वर्ष और इस वर्ष भी कोविड महामारी के चलते कार्यक्रम को सीमित करके केवल पदाधिकारी ही सामूहिक तौर पर मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे बडा योग दिवस आयोजन भी बददी के दशहरा मैदान में 2018 में आयोजित किया गया था जिसमें केंद्रीय मंत्री थावर चन्द गहलोत ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की थी। परन्तु अब सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को विभिन्न सोशल मीडिया और वैब चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्रीहरि ओम योगा सोसाईटी सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं बीबीएन आर्य समाज, पतंजलि युवा भारत, योग भारती हिमाचल, आर एस एस शारीरिक विभाग , पतंजलि योग समिति, आरोग्य भारती, हिम जन कल्याण समिति हिमुडा फलैट्स, रेजिडेंटस वेलफेयर सोसाईटी फेस 3 बददी, श्री दुर्गा माता मंदिर सेवा ट्रस्ट।,एन यू जे ,पत्रकार एकता मंच  आदि के पदाधिकारी मौजूद रहे। उधर आर एस एस शारीरिक विभाग के सदस्य सुनील चौहान ने बताया कि संघ की  जिला इकाई ने भी वर्चुअल माध्यम से योग दिवस मनाया / आर एस एस के महिला संगठन रास्तरीय सेविका समिति कि प्रमुख एस गोयल ने बताया कि सोमवार को ही योग दिवस के मौके पर समिति का सात दिवसीय यीग वर्ग सम्पन हुआ / सरस्वती विद्या मंदिर बद्दी के प्रधानाचार्य गणेश ने भी बचों को अनलाइन योग करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *