आवाज ए हिमाचल
31 मई। हिमाचल प्रदेश में अनलॉक की शुरुआत के साथ हाेटल कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है। होटल व रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन धर्मशाला के सदस्यों ने बैठक कर सर्वसम्मति से 1 जून से अपने प्रतिष्ठान खोलने का फैसला लिया है। पूर्व में एसोसिएशन ने एक मई को यह फैसला लिया था कि 15 मई तक होटल प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और बाद में 31 मई तक यह फैसला बढ़ा दिया था।
यह फैसला तत्कालीन करोना वायरस की स्थिति को देखते हुए लिया था, ताकि इससे स्टाफ या अन्य कोई इस वायरस से प्रभावित न हो।अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने पर हाेटल खोलने का फैसला लिया गया है। होटल और रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन धर्मशाला की बैठक चेयरमैन ओंकार सिंह नेहरिया व प्रधान अश्वनी बांबा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सब अपने होटल प्रतिष्ठान 1 जून से खोल रहे हैं। यह ड्राई रन के बेस पर खोले जा रहे हैं। सब होटलियर्स अपने अपने स्टाफ को री कॉल कर रहे हैं व इस पर सरकार की तरफ से जो भी गाइडलाइंस व एसओपी के मुताबिक ही होटल खोलेंगे।