अक्तूबर तक 10 करोड़ डोज तैयार करेगा भारत

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

31 मई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतिदिन 25 लाख कोरोना टेस्टिंग  हो रही है और जनता को घर-द्वार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। देश भर में टेस्टिंग लैब अढ़ाई हजार हो चुकी हैं। 14 लाख आइसोलेशन बेड हैं और 81 हजार आईसीयू बेड हो चुके हैं। इसी तरह ऑक्सीजन की बात करें तो पहले तीन हजार मीट्रिक टन उत्पादन हुआ करता था, जो कि कुछ ही समय में 9046 मीट्रिक टन तक पहुंच गया है।

अभी एक करोड़ डोज तैयार की जा रही हैं, लेकिन अगले अक्तूबर माह तक 10 करोड़ डोज तैयार की जाएंगी। रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बिलासपुर सदर मंडल के त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित किया। केंद्र सरकार का सात साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में सेवा ही संगठन-दो के तहत हुए इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल में अभी तक लगभग 19 लाख लोगों की वैक्सीनेशन हो चुकी है। आईसीयू बेड सहित ऑक्सीजन इत्यादि की उपयुक्त सुविधा है। इसी प्रकार आपात स्थिति से निपटने के लिए तीन मेकशिफ्ट अस्पताल तैयार किए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *