आवाज़ ए हिमाचल
27 अप्रैल। लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में 500 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट की कमीशनिंग शुरू हो गई है। प्लांट स्थापित करने के लिए कॉलेज प्रबंधन को पीएम केयर फंड से करीब एक साल पहले एक करोड़ रुपये की राशि मिली थी। काम नोएडा की एक कंपनी को आवंटित हुआ था। कंपनी ने यहां प्लांट स्थापित कर दिया था, लेकिन कमीशनिंग नहीं की थी। कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने कंपनी से प्लांट की कमीशनिंग जल्द से जल्द करने का आग्रह किया था।
अधिकारी का कहना
नेरचौक मेडिकल कॉलेज वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा ऑक्सीजन प्लांट की कमीशनिंग शुरू हो चुकी है। दो दिन के अंदर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी मंडी डॉ. दिनेश ठाकुर का कहना है जिले में बिस्तरों की कोई कमी नहीं है। बैकअप प्लान पर काम शुरू हो चुका है। आइआइटी मंडी व अन्य कई संस्थानों के भवनों का संयुक्त निरीक्षण किया गया है।