आवाज ए हिमाचल
23 अप्रैल नूरपुर। प्रदेश की जयराम सरकार कर्मचारियों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है । यह आरोप न्यु पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष डाक्टर संजीव गुलेरीया ने लगाया । उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में मुख्यमंत्री की ओर से जारी ब्यान में जो कहा गया है कि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों और अनुबंध कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, इस में नया कुछ भी नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा तीन बर्ष पश्चात सेवारत कर्मचारियों को नियमित करने का प्रावधान पहले से है।
संजीव गुलेरिया ने बताया कि आयुर्वेद विभाग में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी 15 से 18 बर्ष की सेवा के पश्चात भी आज दिन तक नियमित नियुक्ति की राह देख रहे हैं। उन्हें सरकार के इस ब्यान पर जरुर कुछ आस जगी है कि आखिर हमारी भी नियमित नियुक्ति होने जा रही है। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी जिन की कुुुछ वर्ष नोकरी बची है, 60 वर्ष पश्चात बिना पुरानी पेंशन के अपना बुढ़ापा कैसे गुजर-बसर करेंगे, इस चिन्ता में घुट-घुटकर जीने को मजबूर हैं। डॉ संजीव गुलेरीया ने जयराम ठाकुर सरकार से आग्रह किया है कि सरकार रिटायरमेंट पश्चात कर्मचारियों, अधिकारियों को शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल करें जिससे कर्मचारियों अधिकारियों का बुढ़ापा सहज हो सके।