आवाज़ ए हिमाचल
बिट्टू सुर्यवंशी, धर्मशाला
04 अप्रैल।कांगड़ा के कोटला क्षेत्र में पुलिस द्वारा अपने ही महक़में के कर्मी युवक से मारपीट करने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व मंत्री जीएस बाली इस संबंध में आवाज उठाई है और जांच की मांग करते हुए पीड़ित कर्मी का इलाज खर्च उठाने की बात भी कही है। जीएस बाली ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जो पता चला है उसमें पुलिस कर्मी युवक की पिटाई हुई है जिसके बाद उसका इलाज जारी है। प्रशासन को सबसे पहले युवक की जान बचाने का प्रयास करना चाहिए।
सरकार को भी चाहिए कि तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करे और पीड़ित युवक का इलाज खर्च उठाए। इसके साथ साथ ही सारा मामला क्या हुआ है उसपर भी जांच करनी चाहिए कि आख़िरकार इस तरह सुरक्षाकर्मी क्यों आपस में ही भिड़ रहे हैं।याद रहे कि वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि कोटला पुलिस ने एक पुलिस कर्मी युवक को पीटकर घायल कर दिया। वीडियो में पुलिसकर्मी युवक की माता और उसके बेटे भी हैं। इस संबंध में कई लोग भी पुलिस के खिलाफ विरोद दर्ज करवा रहे हैं। इसमें पुलिस ने भी अपनी सफाई पेश की है जिसमें कई तरह दावे किए गए थे। अब देखना ये है कि जांच के बाद क्या सामने आता है।