प्रदेश में 100 स्टूडेंस समेत 429 कोरोना पॉसिटिव:आठ लोगों की मौत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

04 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश में आठ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है।रविवार को प्रदेश में 100 स्कूली स्टूडेंट्स सहित 429 लोग कोरोना पॉसिटिव आए है।स्कूली छात्र चंबा ज़िला के डल्हौजी के एक निजी स्कूल के बताए जा रहे है। ऊना के 54 वर्षीय व्यक्ति और 49 वर्षीय संक्रमित महिला की भी मौत हो गई। मंडी में 99 वर्षीय बुजुर्ग और 56 वर्षीय संक्रमित की मौत हो गई। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में चार कोरोनों संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

इनमें चाबा सुन्नी की 82 वर्षीय महिला, बंजार कुल्लू के 56 वर्षीय व्यक्ति, बिलासपुर  झंडूता के 80 वर्षीय व घुमारवीं के 73 संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।  वहीं, प्रदेश में 429 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चंबा जिले में 127, हमीरपुर 64, कांगड़ा 48, ऊना 43, शिमला 36, मंडी 30, सोलन 29, सिरमौर 30, बिलासपुर और कुल्लू  में 11-11  नए मामले आए हैं।
चंबा जिले के डलहौजी स्थित एक निजी स्कूल के 100 विद्यार्थियों समेत 122 के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 22 स्कूल स्टाफ के सदस्य बताए जा रहे हैं। इससे हड़कंप मच गया है। उधर, प्रदेश में रविवार को कोरोना की जांच के लिए 3840 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 1980 की रिपोर्ट निगेटिव और 1745 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65242 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 3577 हो गए हैं। अब तक 60587 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1057 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 291, चंबा 185, हमीरपुर 326, कांगड़ा 712, किन्नौर छह, लाहौल-स्पीति शून्य, कुल्लू 71, मंडी 175, शिमला 352, सिरमौर 190, सोलन 658 और ऊना जिले में 611 है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *