आवाज़ ए हिमाचल
03 अप्रैल। सिरमौर जिले के तहत पांवटा साहिब-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर चलती बस में ड्राइवर की हृदयाघात से मौत हो गई। शुक्रवार को हुई इस घटना के समय बस में 28 यात्री सवार थे। बेहोश होने से पहले हालांकि ड्राइवर ने बस रोकने का प्रयास किया। बस सड़क से बाहर निकलकर झाडिय़ों में रुक गई। सभी सवारियों सुरक्षित हैं। निजी बस का ड्राइवर 47 वर्षीय अशोक थापा श्रीरेणुकाजी के चांदनी गांव का रहने वाला था। अशोक को राजबन के समीप सीने में दर्द उठा। उसने ब्रेक लगाते हुए बस को झाडिय़ों की तरफ मोड़ दिया। बस सड़क के किनारे टेलीफोन के खंभे को तोड़ती हुई झाडिय़ों में रुक गई। इसके बाद कुछ सवारियों ने ही ड्राइवर को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
राजबन पंचायत के प्रधान सुनील ने बताया कि ड्राइवर को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था। पांवटा अस्पताल के डा. अंकुर ने बताया कि बस ड्राइवर की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। मौत का कारण हार्टअटैक हो सकता है।