आवाज ए हिमाचल
09 मार्च। जिला ऊना में आत्महत्याओं के मामलों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगभग हर दिन एक या दो मामले आत्महत्या के आ रहे हैं। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग पहले ही लोगों से आह्वान कर चुका है कि यदि किसी को कोई मानसिक समस्या है तो स्थानीय अस्पताल में जाकर डॉक्टर का परामर्श लें। यदि समस्या गंभीर है तो क्षेत्रीय अस्पताल में आकर अपनी समस्या बताएं। लेकिन इसके बावजूद आत्महत्याओं के सिलसिले में कोई कमी नहीं आई है। अब जिला ऊना के उपमंडल हरोली के गांव कुठारवीत में एक 25 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
सोमवार रात करीब 10 बजे उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसे स्वजन गंभीर हालत में इलाज़ के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गए, वहां पर उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।