आवाज ए हिमाचल
4 मार्च: शाहपुर को स्वस्थ,स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए वीरवार को एसडीएम शाहपुर डा मुरारी लाल ने क्षेत्र के विभिन्न व्यापार मण्डलों से बैठक कर यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि क्षेत्र में स्वच्छता का ध्यान रखा जाए।
बैठक में शाहपुर,द्रम्मण,चड़ी,रैत व हटली व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में कूडा निष्पादन पर विचार विमर्श करते हुए जल्दी ही एक डंपिंग साईट तय करने का निर्णय लिया गया । व्यपार मण्डल के पदाधिकारियों ने एसडीएम को आश्वस्त किया कि वह अपने अपने व्यापार मंडल के दायरे में स्वच्छता बनाये रखेंगे ।
बैठक में शाहपुर व्यपार मण्डल के प्रधान जितेंद्र सोंधी, उप प्रधान संजीव उपाध्याय व गुरचरण दास काका, महासचिव अजय पंकिल, कोषाध्यक्ष सुनील वर्मा तथा सलाहकार केवल शर्मा व कमल कौशल, द्रमन के प्रधान अश्वनी शर्मा, रैत के टिंकू बलोरिया, हटली के रजनीश शर्मा व वीरेंद्र मन्हास, चडी से पुरषोत्तम सिंह व हरमिंदर सिंह सहित राकेश चौहान, जिप सदस्य नीना ठाकुर तथा द्रमन पंचायत प्रधान उपस्तिथ रही ।