आवाज़ ए हिमाचल
22 फरवरी।विकास खंड करसोग की ग्राम पंचायत मेहंडी में रविवार शाम छह कमरों के दोमंजिला मकान में आग लग गई। यह हादसा लगभग पांच बजे पेश आया। इसके बाद देखते ही देखते पूरा मकान राख के ढेर में बदल गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस अग्निकांड में बिहारी लाल पुत्र देवीराम गांव शीलदार का पूरा परिवार स्वाह हो गया। ऐसे में पूरा पूरिवार खुले आसमान तले आ गया गया है। जानकारी मिलने पर तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर व कार्यालय कानूनगो पीडि़त परिवार के लिए कंबल, राशन व तिरपाल आदि सामान लेकर रवाना हो चुके हैं।
पूर्व पंचायत प्रधान अनंतराम ने कहा की इस आगजनी की घटना में लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। आग से पीडि़त परिवार के सोने-चांदी के जेवर, नकदी राशन बतरन, बिस्तर आदि सारा सामान राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरा घर तथा अंदर रखा हुआ सारा सामान राख के ढेर में बदल गया। बताया जा रहा है कि जब आग लगी, तब पूरा परिवार कहीं बाहर गया था। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। करसोग पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। मामले की जांच की जा रही है।