भोरंज में राख हुआ फर्नीचर कारखाना

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

22 फरवरी।उपमंडल भोरंज के तहत शनिवार रात को फर्नीचर कारखाने में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद यहां रखी लकड़ी ने आग पकड़ी तथा इसके बाद आग पूरे कारखाने में फैल गई। जब तक कारखाना मालिक को पता चलता, जब तक पूरे कारखाने को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। रात के समय हुए इस भीषण अग्निकांड में करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अग्निकांड में एक आरा मशीन, दो ग्राइंडर मशीन, दस बेड सेट, इमारती लकड़ी सहित एक कार जल गई। आगजनी की यह घटना रात को करीब तीन बजे हुई। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया तथा साथ लगते घरों को आग की चपेट में आने से बचाया गया।

जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह पुत्र राम नाथ गांव भ्याड़ का फर्नीचर कारखाना टिक्कर भरयाइयां के पास है। शनिवार रात करीब तीन बजे कारखाने में आग लग गई। कारखाने के नजदीकी घरों से सुभाष चंद व आलोक कुमार आदि ने आग लगने की सूचना रणजीत को दी। वहीं जब तक फायर ब्रिगेड टीम पहुंचती, तब तक सब राख हो चुका था। आग लगने से कारखाने के अंदर रखी लकड़ी, मोटरें, तैयार फर्नीचर व मारुति कार जल गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही भोरंज पुलिस विभाग की टीम के साथ एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी भी मौके पर पहुंच गए थे। इस बारे में तहसीलदार भोरंज अमर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय हलका पटवारी ने घ्नुकसान का आकलन करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *