आवाज ए हिमाचल
05 फरवरी।कोरोना के चलते साल 2020 में सभी प्रकार की खेल गतिविधियों पर ग्रहण लगा रहा। इस कारण साई हॉस्टल बिलासपुर के 25 जूनियर वर्ग के खिलाड़ी नेशनल नहीं खेल सके। वे अब जूनियर वर्ग की आयु सीमा पार कर चुके हैं। इन्हें नेशनल सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए अब सीनियर वर्ग में पसीना बहाना होगा।साई हॉस्टल बिलासपुर में हैंडबाल, कबड्डी और एथलेटिक्स के करीब 60 खिलाड़ी दिन-रात पसीना बहा रहे हैं। नेशनल प्रतियोगिता के 2 सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद इन्हें स्पोर्ट्स कोटे से पुलिस, आर्मी और अन्य जगह नौकरी मिलती है, लेकिन साल 2020 में कोरोना के कारण साई हॉस्टल के करीब 25 खिलाड़ी जूनियर वर्ग की आयुसीमा पार कर चुके हैं।
इनमें रोहित और साक्षी का जूनियर इंडिया कैंप में कबड्डी के लिए चयन भी हुआ था, लेकिन कोरोना की वजह से कैंप ही नहीं लगा।राज्य खेल छात्रावास प्रभारी एवं हैंडबाल कोच साई बिलासपुर मनोज ठाकुर ने कहा कि उनके पास कुल 60 खिलाड़ी दर्ज हैं। कोरोना के कारण जूनियर और सीनियर वर्ग का कोई भी खिलाड़ी किसी भी गेम में नेशनल नहीं खेल सका। सीनियर के पास तो मौका है, लेकिन जूनियर वर्ग के खिलाड़ी आयुसीमा पूरी कर चुके हैं। जूनियर वर्ग के करीब 25 खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सीनियर वर्ग में शुरू से मेहनत करनी पड़ेगी।