आवाज़ ए हिमाचल
महेंद्र सिंह,सैंज(कुल्लू)
30 जनवरी। सैंजघाटी के देहुरीधार पंचायत के तुंग गांव के मोहर सिंह आज सेवानिवृत्त हो गए । मोहर सिंह एचपीपीसीएल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में तैनात थे और अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत व लग्न के साथ कार्य किया।विभाग में हर कोई उनकी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के कायल हैं वही मोहर सिंह धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति होने से समाज में भी काफ़ी जाने पहचाने है ।

बता दें कि मोहर सिंह समाजसेवक महेंद्र पालसरा के चाचा है तथा कुछ वर्षों पहले अपने घर में भागवत कथा सुनाने का आयोजन भी किया था मोर सिंह बड़े भाई ठाकुर दास ने कहा है कि अपनी सेवा एचपीसीएल में बहुत अच्छे निभाई है।