73 वर्षीय वृद्ध ने दिया अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस

Spread the love

आवाज़-ए-हिमाचल 

31 अक्टूबर : कानपुर में 73 वर्षीय वृद्ध ने 71 वर्षीय पत्नी को तलाक का नोटिस दे दिया है, पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर 3 लाख 50 हज़ार रुपए का गबन और 2 लाख 50 हज़ार रुपए की चोरी की है। पति कानपुर के यशोदा नगर में रहते हैं, जो पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व कर्मचारी हैं।

उनकी शादी 5 मई 1968 में हुई थी। अशोक ने पत्नी पर चोरी और गबन के गंभीर आरोप लगाते हुए अधिवक्ता के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कहा गया है कि, जब तक वो नौकरी पर थे तब तक सब कुछ ठीक था। वर्ष 2008 में जब वो अपने पद से सेवानिवृत्ति हुए तो उनकी पत्नी के व्यवहार में बदलाव होने लगा, पत्नी का व्यवहार उनके प्रति अपमानजनक हो गया। पति ने अब अपनी पत्नी और उसके भाई से अपनी जान को खतरा भी बताया है।

वहीं उनका कहना है कि, अपने भाई के साथ मिलकर उनकी पत्नी ने घर से ढाई लाख रुपए की चोरी की है, यह सब उसने अपने भाई के कहने पर ही किया है। इसके आलावा नोटबंदी के दौरान भी भाई और बहन ने मिलकर साढ़े तीन लाख का गबन भी किया।

वहीं नोटिस को लेकर उनके वकील का कहना है कि, अपने मुवक्किल की तरफ से उनकी पत्नी को कानूनी नोटिस भेजा गया है। इस बीच अब तक पत्नी की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। वहीं उम्र इस पड़ाव में जहां पति और पत्नी को सबसे ज्यादा के दूसरे की जरुरत होती है। उस दौरान भी अगर पति को अपनी ही पत्नी से जान का खतरा है तो यह समझना होगा कि आज का समाज वक़्त के साथ बदल चुका है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *