500 टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की करेंगी जांच:रजिंद्र गर्ग ने हिम सुरक्षा अभियान का शुभारंभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
26 नवंंबर।कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे है। इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने जिला में हिम सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 25 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक चलने वाले इस अभियान की गत दिन शिमला से शुरूआत की है।

इसी कड़ी के तहत बिलासपुर में इस अभियान का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत हर घर के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस अभियान के अंतर्गत लगभग 8 हजार टीमें स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज इत्यादि टीमें कार्य करेंगी, जो लोगों के स्वास्थ्य की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेंगी और सूचना एकत्रित करेंगी। वहीं जिला में 500 टीमें लोगों के घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेंगी और सूचना एकत्रित करेंगी।


उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान यदि किसी व्यक्ति में कोई कोविड-19 के लक्षण मिलेंगे तो उन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कोविड-19 से पीड़ित लोगों के अतिरिक्त कुष्ठ रोगी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप के रोगियों को भी खोजा जाएगा। हिमाचल प्रदेश में एक व्यापक अभियान हिमाचल वासियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में किया जा रहा है।

जिसकी आज बिलासपुर में भी शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में लगभग 500 टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी ताकि जिला में कोविड-19 से प्रभावित व्यक्ति बिना किसी जांच के न रहे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को उचित जानकारी व सुविधा मिले इसका हिमाचल प्रदेश सरकार पूरा ध्यान रख रही है और प्रदेश सरकार ने इस विषय को बहुत ही गम्भीरता के साथ लिया है।

उन्होंने कहा कि हिम सुरक्षा जागरूकता अभियान के साथ कोविड-19 के खिलाफ एक आंदोलन शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता और हेल्थ वर्कर सभी मिलकर इस अभियान को मूर्त रूप देंगे।उन्होंने इस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को फेस मास्क के उपयोग, उचित सामाजिक दूरी का पालन करने और बार-बार साबुन से हाथ धोने का आग्रह किया।


इसके उपरांत उन्होंने कोविड-19 समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 200 बिस्तरों की क्षमता वाले 3 डैडीकेटिड कोविड केयर सैंटर तथा 50 बिस्तरों की क्षमता वाला एक डैडीकेटिड कोविड हेल्थ सैंटर बनाए गए है। उन्होंने बताया कि आज तक कोविड-19 के 20 हजार 250 सैंपल लिए जा चुके है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 350 से ज्यादा सैंपल जांच हेतू लिए जा रहे है।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि कोविड केयर सैंटरों में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखा जाए, उन्हें स्वास्थ्य से सम्बन्धित सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोरोना वायरस से प्रभावित जो लोग होम आइसोलेशन में रह रहे है स्वास्थय विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सुनिश्चित करें की मरीज दवाई नियमित रूप से ले रहे है, और मरीजों की जरूरतों का भी पूर्ण ध्यान रखें।उपायुक्त रोहित जम्वाल ने आश्वासन दिया कि मंत्री जी द्वारा जो भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है उन्हें अमलीजामा पहनाया जाएगा।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, एसडीएम रामेश्वर दास, शशिपाल शर्मा, सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच, डाॅ. परविंदर, बीडीओ भाग सिंह के अतिरिक्त समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *