डिग्रियों के बाद अब फर्जी मार्कशीट के खेल की खुलेंगी परतें

Spread the love

आवाज ए हिमाचल
09 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय के फर्जी डिग्री मामले में फंसने के बाद अब बद्दी की एक निजी यूनिवर्सिटी भी पुलिस के रडार पर है। इस निजी यूनिवर्सिटी पर डिग्री के बजाय फर्जी मार्कशीट बेचने का आरोप है। मामले में फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में मार्कशीट बेचने के खेल की बात सामने आई है। मामले में पुलिस आधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने से बच रही है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द पुलिस बड़ा खुलासा भी कर सकती है।

हिमाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक संस्थान नियामक आयोग ने हिमाचल पुलिस को एक फर्जी मार्कशीट वेरिफाई करने के संबंध में जांच के लिए कहा था। जांच में एक नंबर भी पुलिस को मिला, जिस पर कॉल कर बीए, बीएससी, बीकॉम से लेकर एमसीएम और एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्सों की डिग्री भी बेची जा रही है।पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जो आयोग और फिर पुलिस को मिली है, उसमें मार्कशीट बेचने वाली महिला बाकायदा मार्कशीट को विश्वविद्यालय से वेरिफाई कराने की बात कह रही है। ऑडियो की बातचीत से पता चला है कि दिल्ली में बैठे एजेंट मार्कशीट को यूनिवर्सिटी से वेरिफाई कराने का दावा कर रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस पहले उस एजेंटों के नेटवर्क को तलाश रही है, ताकि उसके बाद आगे की जांच को दिशा दी जा सके।

आयोग ने पहले ही विश्वविद्यालय को किसी भी मार्कशीट के वेरिफिकेशन के संबंध में आने वाले आवेदन की जानकारी साझा करने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द इस मामले में एफआईआर दर्ज कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *