आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी
शाहपुर, 30 जून। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को घोषित किए गए 10वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल जरियाल ने बताया कि स्कूल के 30 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 24 ने फर्स्ट डिवीजन, 5 ने सेकंड और एक बच्चा फेल हुआ है। इनमें से चार बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें कुछ बच्चों के पिता सब्जी विक्रेता, दर्जी और दिहाड़ीदार हैं।
जरियाल ने बताया कि मृदुल ने 10वीं में 92.71 प्रतिशत अंक हासिल कर पुरे स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि मनीषा 91.42 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, काजल ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान और रुचिका ने 90.85 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया है।
स्कूल में टॉप करने वाले मृदुल के पिता अरविंद कुमार शाहपुर में सब्जी की दुकान करते हैं। अरविंद ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र में सभी का मुँह मीठा करवाया। उन्होंने बताया कि स्कूल में जो रोज पढ़ाया जाता था मृदुल उसे साथ-साथ में रिवाइज करता था और आज बच्चे कि मेहनत रंग लाई है।
स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल जरियाल ने अध्यापकों और बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि अगली बार हमारा ये प्रयास रहेगा कि एक बच्चा मेरिट में आए। अबकी बार भी परिणाम शत प्रतिशत रहा। ये स्कूल के लिए बड़े ही गर्व की बात है।