आवाज़ ए हिमाचल
मनाली। मनाली की फ्रेंडशिप पीक पर शनिवार को हिमस्खलन की चपेट में आए शिमला के पर्वतारोही आशुतोष को खोजने के लिए तीन टीमें सुबह ही जुट गई हैं। इनमें अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली, एटीओए यानी एडवेंचर टूअर आपरेटर एसोसिएशन व सेना की तिरंगा माउंटेन रेस्कयू टीम शामिल है। 17 सदस्यों की टीम ने 15000 फीट की ऊंचाई पर बेस कैंप बनाकर रात बिताई। वीरवार को जहां उक्त पर्वतारोही का हेलमेट मिला था वहां सर्च अभियान शुरू कर दिया। आज पर्वतारोही आशुतोष के मिलने की उम्मीद जगी है। अगर पिछले कल हेलमेट न मिलता तो सर्च अभियान कल ही समाप्त हो जाता। सर्च अभियान आज समाप्त हो सकता है।
संयुक्त टीम में ये शामिल
तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू टीम से पीएस नेगी, शेर सिंह व चंदन तथा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण की टीम से पवन कुमार, देश राज, अमर सिंह, नमगयल नेगी, रविन्द्र सिंह, निशांत ठाकुर, हनी, रंजीत, सोनाली शर्मा सहित एडवेंचर टुअर आपरेटर एसोसिएशन की टीम से जोगी, दीवान चंद, जोगिंदर पोल, संजू व योग राज ठाकुर शामिल हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि रविवार से सर्च अभियान चला हुआ है, लेकिन पर्वतारोही का कोई पता नहीं चला है। हेलमेट मिलने के बाद पर्वतारोही के मिलने की उम्मीद जगी है। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि आज रेस्क्यू टीम ने 15 हजार फीट पर बेस कैंप बनाकर रात काटी और सुबह होते ही रेस्क्यू अभियान में जुट गए हैं।