हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को जल्द किया जाए क्रियाशील: दीपक अवस्थी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को जल्द क्रियाशील किया जाए। उक्त मांग उठाते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और अधिवक्ता दीपक अवस्थी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग में जब से भ्रष्ट अधिकारी को पकड़ा गया है तभी से प्रदेश सरकार ने इस आयोग को प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा सरकार से अनुरोध है कि जल्द से इस आयोग को फिर से क्रियाशील कर देना चाहिए, क्योंकि बेरोज़गार युवा दिन-रात मेहनत करके कई सरकारी नियुक्तियों का इंतज़ार कर रहे हैं व कई नई नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं। उन सभी को अपना भविष्य अंधकारमय नज़र आ रहा है।

उन्होंने कहा कि बहुत सारे युवा उम्र की उस दहलीज़ पे खड़े हैं जहां पे यह बेरोज़गार युवा नौकरी पाने की आयु सीमा को पार कर जाएँगे।सरकार को चाहिए की अगर उँगली में समस्या है तो हाथ काटना कोई समझदारी नहीं है अगर ऐसे ही कार्यालय बंद होने लगे तो हिमाचल प्रदेश के कई कार्यालय आज तक बंद ही रहने चाहिए थे। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द युवाओं के भविष्य को देखते हुए या तो इस कर्मचारी चयन आयोग को क्रियाशील करें या फिर कोई नई व्यवस्था बनाकर चयन प्रक्रिया शुरू करवाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *