आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो,शिमला
13 दिसम्बर।हिमाचल में कोविड वार्ड में सेवाएं देने वाले तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 200 रुपये प्रति शिफ्ट प्रोत्साहन राशि मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अभी सरकार आशा वर्करों को 2 हजार रुपये इन्सेंटिव दे रही है। हिमाचल में पांच हजार से ज्यादा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी कोविड सेंटर और अस्पतालों में लगाई गई है। यह कर्मचारी बारी-बारी कोविड मरीजों को सेवाएं दे रहे हैं।मरीजों को खाना, दवाइयां या जरूरत का सामान उपलब्ध करवा रहे हैं। अभी सरकार आशा वर्करों को इन्सेंटिव की तौर पर 2 हजार रुपये दे रही है। हालांकि, यह राशि बीते महीनों से रुकी हुई थी, अब सरकार ने इसे जारी करने के आदेश जारी किए हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोविड ड्यूटी दे रहे हैं। ऐसे में इन्हें 200 रुपये प्रति शिफ्ट इन्सेंटिव दिया जाएगा।