टीजीटी आर्ट्स पोस्ट की लिखित परीक्षा में बांट दिए स्टेनो टाइपिस्ट के प्रश्नपत्र:स्टेनो टाइपिस्ट की परीक्षा रद्द

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

13 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रविवार सुबह के सत्र में आयोजित टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड-795 की लिखित परीक्षा में सोलन जिले के एक केंद्र में स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-786 के ही प्रश्नपत्र बांट दिए गए। इस बात का खुलासा टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा देकर आए अभ्यर्थियों ने किया। इसके बाद आयोग ने स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 786 की परीक्षा को रद्द कर दिया, जो शाम के सत्र में थी। आयोग ने उपमंडलाधिकारी और परीक्षा समन्वयक से स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में आयोग आगामी कार्रवाई करेगा। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन को आयोग ने टीजीटी के लिए परीक्षा केंद्र बनाया था।कुछ अभ्यर्थियों को यहां पर टीजीटी आर्ट्स के प्रश्नपत्र की जगह स्टेनो टाइपिस्ट के प्रश्नपत्र बांट दिए। परीक्षा समाप्त होने पर अभ्यर्थियों ने जब एक-दूसरे के साथ प्रश्नपत्रों का मिलान किया, तब इसका खुलासा हुआ। स्टेनो टाइपिस्ट की लिखित परीक्षा भी रविवार शाम को ही थी। मामला ध्यान में आने पर कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनो टाइपिस्ट की परीक्षा रद्द कर दी है।  इसके साथ ही संबंधित उपमंडल अधिकारी और परीक्षा समन्वयकों से भी स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद कर्मचारी चयन आयोग आगामी कार्रवाई करेगा।  टीजीटी आर्ट्स की 307 पदों के लिए परीक्षा प्रदेश भर में सुबह के सत्र में 192 परीक्षा केंद्रों में हुई। स्टेनो टाइपिस्ट के 33 पदों को भरने के लिए 5402 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा था।
सोलन में बनाया था 220 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र सोलन जिला में टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा के लिए 220 अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा केंद्र बनाया गया था। कर्मचारी चयन आयोग ने 187 अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए थे। जबकि 33 अभ्यर्थियों ने मेडिकल व अन्य कारणों से परीक्षा केंद्र में बदलाव करवाया था। सोलन के परीक्षा केंद्र में 33 अभ्यर्थियों को स्टेनो टाइपिस्ट के परीक्षा पत्र आवंटित किए गए, जबकि शेष अभ्यर्थियों को टीजीटी आर्ट्स के ही प्रश्न पत्र वितरित किए गए। टीजीटी आर्ट्स के पदों के लिए आवेदन करने वाले इन 33 अभ्यर्थियों के भविष्य के बारे में कर्मचारी चयन आयोग की आगामी बैठक में फैसला होगा।आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि स्टेनो टाइपिस्ट की परीक्षा रद्द कर दी है। संबंधित उपमंडलाधिकारी सहित परीक्षा समन्वयकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद आयोग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *