आवाज़ ए हिमाचल
26 मई।शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत हारचक्कियां में आज लखदाता पीर बाबा दंगल आयोजित किया गया।इस दंगल में पुरुषों के साथ-साथ महिला पहलवानों ने भी शिरकत की। अखाड़े में पंजाब हरियाणा, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, हिमाचल सहित कई अन्य राज्य के पहलवानों ने हिस्सा लिया।दंगल में समाजसेवी व कांग्रेस नेता जितेंद्र गुलेरिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कनेटी को 21 हजार रूपये की राशी प्रदान की।
इस मौके पर राज किशोर शास्त्री, साधू राम राम राणा, केप्टन पूर्ण चंद, एमआर समियाल ने 5100 – 5100 रूपये मेला कमेटी को दिए ,वहीं मेले के दौरान दो छोटी मालिया करवाई गई । पहली छोटी माली बब्बू ववेवली व अमृतपाल गोलवाग के बीच हुआ, जिसमें दोनों पहलवान बराबर रहे। दोनों पहलवानों को 5-5 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया।
दूसरी छोटी माली पप्पी लंवानाला व सोनू सिरसा के बीच हुई,जिसमें पप्पी विजेता रहे।विजेता पहलवान को 8 हजार व उप विजेता पहलवान को 7 हजार रूपये की राशि भेंट की गई।
बड़ी माली का मुकाबला पम्मा पहलवान डेरा बाबा नानक व भूपेंद्र अजनाला के बीच हुआ,जिसमें भूपेंद्र अजनाला विजेता रहे। विजेता पहलवान को 13 हजार व उप विजेता पहलवान को 12 हजार रूपये देकर समानित किया।दंगल के दौरान
विशेष अतिथि के रूप में पूर्व बैंक मैनेजर एमआर समयाल, कैप्टन पूर्ण सिंह, उप प्रधान डोल साधू राम राणा, राम किशोर शास्त्री,कमेटी प्रधान त्रिलोक गुलेरिया, पंचायत प्रधान हारचक्कियां तिलक राज,ओपी गुलेरिया,कैप्टन वरियाम सिंह व सहित कई लोग मौजूद रहे।इस मौके पर लियो क्लव के सदस्यों ने विशेष योगदान दिया।