और शिवरात्रि के दौरान साईं क्षेत्र के सभी लोग इस भव्य मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसी के साथ साथ विशाल शिवलिंग के दर्शन भी करेंगे। शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान राम ने इस मंदिर का निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि इस पुण्य कार्य में जो टीम हमेशा निर्माण कार्य में मिली वह भी एक भगवान की सबसे बड़ी कृपा थी क्योंकि इस मंदिर निर्माण कार्य में जो लोग मिस्त्री का काम कर रहे हैं।
वह किसी प्रकार का कोई नशा नहीं करते और ना ही कोई अन्य चीजें हैं खाते और अपनी जिम्मेवारी समझकर इस कार्य को पूरा कर रहे हैं। इस भविष मंदिर का निर्माण कार्य के प्रथम चरण में लगभग 7 महीने लग चुके हैं तथा साईं क्षेत्र में यह भव्य विशाल शिव मंदिर साई क्षेत्र की पहचान बनेगी। अंत में कमेटी के प्रधान सहित अन्य सदस्यों ने मंदिर निर्माण में कार्य करने वाले मजदूरों व मिस्री को सम्मान दिया और उनका धन्यवाद किया।