आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शुक्रवार को लपियाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व परगोड़ में 15 लाख से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। सरवीन ने बताया कि चड़ी व लपियाना अस्पतालों को स्तरोन्नत करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। 12 करोड़ से सिविल अस्पताल शाहपुर को 100 बिस्तर का किया गया। 14 नए चिकित्सा अधिकारी व 20 नर्सों को नियुक्त किया गया। नागन पट्ट में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। सल्ली, मनेई, सलवाना, कैरी, प्रेई व भनाला में 6 नए हेल्थ सब सेंटर के भवनों का लोकार्पण किया। मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरीणी के लिए स्वीकृत करवाई गई। शाहपुर अस्पताल में आधुनिक उपकरण उप्लब्ध करवाए, जिसमें अल्ट्रासाउंड मशीन 8 लाख, डिजिटल एक्सरे 8 लाख तथा लैब के सामान पर 6 लाख रुपए व्यय किए गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि 228 लाख रुपये से पँधू बल्वा पुल का निर्माण पर व्यय किए जा रहे हैं। हरनेरा से झूलांन सड़क पर 22 लाख रूपये व्यय किये गए। ठेहड़ा से परगोड़ सड़क पर 286 लाख, हारचक्कियां से धार खुर्द पर 166 लाख, हारचक्कियां से थाना सड़क पर 76 लाख, हारचक्कियां से ठेहड़ की सड़क पर 114 लाख, थाना से धार खास सड़क पर 231 लाख, भरूपलाहड़ से जोल सड़क पर 91.60 लाख व मनेई से भन्द्रेडा वाया मावा सड़क निर्माण पर 342 . 30 लाख रुपये व्यय किये गए।
सरवीन ने बताया कि नाबार्ड के अंतर्गत पेयजल योजना हारचकिया-लपियाना के सुधारीकरण व विस्तारीकरण पर 157.95 लाख रुपए व्यय जा रहे हैं, इसमें झिकली ठेहड़, जुगेड हारचक्कियां, लपियाना खास, मकरेर चकबन धार व गुब्बर 8 गांव को लाभ मिलेगा। जिसका लगभग 90% काम हो चुका है। एशियन डेवलपमेंट बैंक के अंतर्गत 507 .37 लाख से लागत से विभिन्न पेयजल योजनाओं का सुधारी करण व इस योजना के अंतर्गत 250 नल लगा दिए गए हैं बाकी लगाने का काम चला है। एशियन डेवेलपमेंट बैंक के तहत नोशहरा, मनेई, परगोड़ और बंडी रछियालु में विभिन्न पेयजल योजनाओं का सुधारीकरण पर 3190. 34 लाख रूप व्यय होंगे, जिसमें 27 गांव लाभन्वित होंगे ।
मंत्री ने बताया कि लपियाना में जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किया जायगा। इसके आलावा साथ लगते क्षेत्र लंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन व कर्मचारियों के लिए आवास पर 22 करोड़ व्यय किये जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर लपियाना व परगोड़ के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया।
इस अवसर पर बीएमओ शाहपुर डॉ. विक्रम कटोच, एसएमओ डॉ. एचपी सिंह, एमओ डॉ. नितिका शर्मा, एमओ डेंटल डॉ. सलिल, एक्सईएन विद्युत संदीप चौधरी, जेई लोकनिवि विकास, स्वास्थ्य शिक्षिका अर्चना गुरंग, प्रधान परगोड़ हेम राज, प्रधान लपियाना किकर सिंह, उपप्रधान लेख राज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी, पूर्व चेयरमैन अश्वनी चौधरी आदि मौजूद रहे।