आवाज़ ए हिमाचल
12 फरवरी।पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस के तहत स्वां खड्ड में मिले स्थानीय व्यक्ति दर्शन कुमार के शव मामले में पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति ने पुलिस को दिए ब्यान में अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। वहीं हत्या करने एवं शव का ठिकाने लगाने में मदद करने वाले दो अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।जानकारी के मुताबिक दर्शन कुमार बुधवार शाम को गांव के पास स्वां खड्ड के साथ लगते शराब ठेके में गया था। वहां ठेके के साथ बने आहते में दर्शन कुमार ने शराब की। आहात संचालक और दर्शन की पुरानी रंजिश थी।
शराब पीते वक्त दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच अहाता संचालक ने उसकी हत्या कर दी और शव को खड्ड में फेंक दिया। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि अहाता संचालक द्वारा दर्शन कुमार के हत्या करने के बाद शव को खड्ड में फेंकने में ठेके में कार्यरत कर्मियों ने भी सहायता की है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।यहां बता दें कि बुधवार सायं दर्शन चंद घरेलू काम निपटाने के बाद स्वां खड्ड की ओर गया था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा। वीरवार सुबह जब अमरोह निवासी विजय कुमार पंजाब की ओर जा रहा था तो रास्ते में स्वां खड्ड में उसने शव देखा और इस संबंध में सूचना पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस को थी।उधर पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि आहात संचालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।