श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र को किया जा रहा है सैनिटाइज: राम लाल ठाकुर

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर 
        
12 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने अपने आठवें चरण में कोविड 19 पेंडेमिक सेनेटाइज़ेशन के काम को आगे बढ़ाते हुए आज ग्राम पंचायत कोठीपुरा, राजपुरा, कचौली, तंबोल, जकातखाना, री, स्वाहन,  मझेड, कुटैहला, तरवाड, बैहल, कोड़ांवाली और युवक मंडल कुलाह, बनेर, नालचेली में बांटा। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी से सम्बंधित श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से पंचायत प्रतिनिधि और श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य परामर्श व सहायता कमेटी के सदस्य कुलदीप ठाकुर, पिंकी देवी, रोशन लाल बंधु, मोहन चंदेल, सुनील, सुप्रीत, विक्की ठाकुर, अशोक ठाकुर, रणजीत सिंह ठाकुर, बहादुर सिंह, प्रदीप शर्मा, सुभाष चंदेल और प्रभात चंदेल, वीरी सिंह, नगर परिषद श्री नयना देवी जी की अध्यक्षा मुकेश कुमारी, अनिल शर्मा, प्रभात शर्मा, वीरेंद्र संजू, जिला पार्षद पूजा रानी, संदीप कुमार व श्याम लाल चौहान व अन्य लोग अलग अलग जगहों पर  मौजूद रहे।
राम लाल ठाकुर ने श्री नयना देवी जी विधानसभा के निचले क्षेत्र का दौरा किया और कोविड19 कि स्थितियों के बारे में लोंगो से बातचीत की और लोंगो से कहा कि लोग इस परिस्थिति में घबराएं नहीं और जितना सम्भव होगा मैं उतनी सेवा उनकी करूंगा, लेकिन कुछ तो नियमों का पालन लोंगो को भी करना चाहिए जैसे कि वैक्सीन लगवाएं, सोशल डिस्टनसिंग और मास्क के साथ साथ हैंड सेनेटज़र का इस्तेमाल करें और सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी में ही घर से बाहर निकलें। अगर किसी को भी इस कोरोना काल में किसी को कोई दिकत आए तो मेरे से संपर्क करें या स्वास्थ्य सहायता और परामर्श कमेटी के सदस्यों से सम्पर्क करें ताकि आप लोंगो तक हर सम्भव मदद पहुंचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *