आवाज ए हिमाचल
कृतिका शर्मा, शाहपुर
12 जून। नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड दो हाड़ा में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत के बाद उनके परिवार के चार अन्य सदस्य की रिपोर्ट भी पॉसिटिव आई है।शनिवार को नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष उष्मा चौहान ने आशा वर्कर के साथ कोरोना पॉसिटिव लोगों को दवाइयां व आयुष काढ़ा वितरित किया।इस दौरान उन्होंने पूरे मोहल्लेवासियों को 10 दिन तक घरों से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी।नगर पंचायत ने पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज भी किया।यहां बता दे कि शुक्रवार को वार्ड दो में कोरोना संक्रमित एक बृद्ध महिला की मौत हो गई थी।
नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष उष्मा चौहान,एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल,नायब तहसीलदार राजेन्द्र ने कोविड नियमों के तहत महिला का अंतिम संस्कार करवाया।महिला की मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्य के टेस्ट भी करवाए गए,जिनमें चार लोग कोरोना पॉसिटिव पाए गए है।इस दौरान भाजपा नेता राकेश चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।उष्मा चौहान ने कहा कि पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज कर दिया गया है।कोरोना संक्रमित व आसपास के लोगों डॉक्टरों की सलाहनुसार दवाइयां व आयुष काढ़ा वितरित किया है।लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है।