शातिर ने बनाया CMO कांगड़ा के नाम का फर्जी FB Account, लोगों से मांगे पैसे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल   

धर्मशाला। सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए शातिर अधिकारियों के भी फर्जी अकाऊंट बनाकर लोगों को ठगने से परहेज नहीं कर रहे हैं। जिला कांगड़ा के सीएमओ के नाम का सहारा लेकर फर्जी फेसबुक अकाऊंट बनाकर ठगने का प्रयास किया है। मामले की जानकारी मिलते ही सीएमओ कांगड़ा ने सदर थाना में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार बगली के समीपवर्ती गंगभैरो के समीप स्थित अनिल आयुर्वैदिक फार्मेसी के मालिक से शातिर ने सीएमओ कांगड़ा के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक अकाऊंट से 10 हजार रुपए की मांग की थी। जिस पर फार्मेसी के मालिक ने इसकी सूचना सीएमओ कांगड़ा डाॅ. गुरदर्शन गुप्ता को दी। इसमें उन्होंने एक मोबाइल नंबर का भी उल्लेख किया है।

सीएमओ डाॅ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने इस बाबत सदर थाना धर्मशाला में शिकायत दी है। उधर, सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सीएमओ कांगड़ा की ओर से फर्जी अकाऊंट बनाकर पैसे की मांग करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस संबंध में फर्जी फेसबुक अकाऊंट की डिटेल मांगी गई है। डिटेल मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *