आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
24 फरवरी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार की आत्मकथा “निज पथ का अविचल पंथी” नामक पुस्तक का विमोचन आज राजधानी दिल्ली के डिप्टी स्पीकर हाॅल काॅन्स्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में एक सादे समारोह में सम्पन्न हुआ। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डाक्टर मुरली मनोहर जोशी ने इस पुस्तक का विमोचन किया और कहाकि उनके पुराने साथी शांता कुमार ने मूल्यों पर आधारित राजनीति की और स्वामी विवेकानंद व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर भारतीय जनमानस को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने देश के वर्तमान हालात पर अपने विचार व्यक्त किये।
वरिष्ठ पत्रकार एवं न्यू इंडियन एक्सप्रेस के संपादकीय निदेशक प्रभु चावला ने पुस्तक के मुख्य बिंदु व लेखक एवं राजनेता शांता कुमार ने उतार चढ़ाव भरे राजनैतिक सफर में किस प्रकार सिद्धांतों पर आधारित राजनीति की,इस पर चर्चा की और शांता कुमार के प्रयासों की सराहना की । किताबघर प्रकाशन ने इस पुस्तक का प्रकाशित किया है। प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, सांसद किशन कपूर, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, पूर्व मंत्री रमेश ध्वाला,सतीश, सुमित,शांति स्वरूप सहित अनेक हस्तियां इस लोकार्पण समारोह में मौजूद रहीं।