चौथे सेमेस्टर में अम्बिका 85.71% अंकों के साथ प्रथम
आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर। द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत के बीएड प्रशिक्षुओं परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सत्र 2020- 22 के चौथे सेमेस्टर में अम्बिका करेल ने 85.71 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनाली सिंह ने 84.85 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा इशिका ने 84.57 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। साथ ही 2020-22 के पूरे सत्र में कीर्ति ने 82.92 प्रतिशत अंक लेकर पहला, शिवाली स्नेही ने 82.28 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा सोनाली सिंह ने 81.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
सभी प्रशिक्षु छात्र एवं छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा ने उत्तीर्ण हुए सभी प्रशिक्षु छात्र एवं छात्राओं तथा अव्वल रहने वाले छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस मौके पर संस्थान के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया ने प्राचार्य व शिक्षक वर्ग सहित मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया।