त्रिनिदाद एंड टोबैगो द्वीप समूह में प्रतियोगिता चार से
आवाज़ ए हिमाचल
मनाली। हिमाचल सरकार के कर्मचारी डा. करणजीत सिंह खेल चिकित्सा विशेषज्ञ के रूप में चार से 11 अगस्त तक त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप समूह में होने वाले आगामी सातवें राष्ट्रमंडल युवा खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। डा. करणजीत वर्तमान में मंडी के कटौला में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। करणजीत ने बताया कि वह हिमाचल के खेल चिकित्सा विशेषज्ञ, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष और एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के चिकित्सा आयोग के सदस्य भी हैं।
पिछले 20 साल से भारतीय खेलों के खेल सलाहकार होने के साथ वह विश्व मुक्केबाजी संघ के चिकित्सा सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी हैं। उन्हें 2006 से खेल चिकित्सा के क्षेत्र में अनुभव है और उन्होंने विजेंद्र सिंह, मैरी कॉम, विकास कृष्णन, अमित पंघाल जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ खेल विशेषज्ञ डाक्टर के रूप में काम किया है।