आवाज ए हिमाचल
10 फरवरी ।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से रजाेल कला मंच के कलाकारों ने नगर परिषद पालमपुर के गांधी मैदान व अाइमा में वर्तमान सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कलाकाराें ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यकाें के अधिकारों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं काे गीत-संगीत के माध्यम से नाटक प्रस्तुत करके जनता काे जागरूक किया। सोमवार को भी कला मंच के कलाकाराें ने पंचायत कलूंड और दराटी में गीत-संगीत व नाटक के माध्यम से लाेगाें काे जागरूक किया था।
इस मौके पर पंचायत कलूंड के प्रधान नरेंद्र कुमार, उपप्रधान संजीव और पंचायत दराटी के प्रधान संजय कुमार, वार्ड पंच सुमन देवी, सुलोचना देवी, रेखा देवी, ओमपाल व इंदिरा देवी सहित गांव के लोग उपस्थित रहे। पंचायत प्रतिनिधियाें ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम अायाेजित करने की गुजारिश की।