आवाज़ ए हिमाचल
गोपालदत्त शर्मा ( राजगढ़ )
25 दिसंबर। आज के समय मे पत्रकारिता नैतिक मूल्यों व आदर्शों पर आधारित होनी चाहिए ताकि पत्रकारिता का स्तर बना रहे। यह बात एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष रणैश राणा ने राजस्थान के दौसा नीलकंठ महादेव की नगरी मे आयोजित दैनिक राष्ट्र सम्मत समाचार पत्र के प्रथम स्थापना दिवस पर माया म्युजिकल वल्ड व भारत पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वधान मे आयोजित गाता रहै मेरा दिल कार्यक्रम मे बतोर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुये कही इस मौका पर बोलते हुये राणा ने कहा कि आज पत्रकारिता मे नैतिक मूल्य की कमी खल रही है। जो कि चिंता का विषय है इसके लिए सभी पत्रकार मित्रों को चितंन व मंथन करने की जरूरत है ताकि हम सब मिल कर पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रख सके।
राणा का कहना था कि आजादी के समय पत्रकारिता एक मिशन थी और आजादी के लिए तत्कालीन पत्रकारों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। इस मौका पर बोलते हुये विनोद बिहारी शर्मा पूर्व सदस्य राजस्थान संघ लोक सेवा आयोग ने संगीत विषय पर अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ हुआ और उसके बाद गीत संगीत का सिलसिला लगातार जारी रहा। जिसमें दर्जनों कलाकारों ने अपनी कला का जादू बिखेरा। दैनिक राष्ट्र सम्मत दौसा के संपादक व भारत पत्रकार संघ के अध्यक्ष महैश बालाहैडी ने रणैश राणा को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया व रणैश राणा ने महैश बालाहैडी को हिमाचली टोपी पहना कर सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम मे जिन कलाकारो ने अपनी कला से उपस्थित लोगो का भरपूर मंनोरंजन किया उसमे स्मृति ,अशुल, अशोक ,नीरज,सुशील भार्मा ,सारिका भार्मा,दलीप भार्मा, सौम्या, हैमंत, सीताराम, पिंकी ,भोमा गौतम ,कैशव,आदि शामिल है। इस मौके पर अजय नागर संपादक दैनिक राष्ट्र सम्मत रक्षा मिश्रा अध्यक्षा नगर पालिक लालसोट ,अजीत सिह महुवा ,मनोहर लाल गुप्ता,ऋषभ शर्मा ,दिनेश मिश्रा,अनिल शाश्त्री ,एन यू जे आई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुमित शर्मा ,एन यू जे आई हिमाचल के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल दत शर्मा ,कल्पना जैमन,राहूल शर्मा,पवन मेठी सोनिया शर्मा आदि उपस्थित रहे ।