आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में बी वाक् हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म विभाग द्वारा केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड कम्पनी द्वारा चयनित छात्रों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह द्वारा नौकरी के ऑफर लेटर छात्रों को प्रदान किए गए। चयनित छात्र देश के विभिन्न हिस्सों में नौकरी के लिए जाऐगें।
डॉक्टर विश्वजीत सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रोत्साहित किया। इस मौके पर नोडल ऑफिसर डॉक्टर सोहन धीमान ने चयनित छात्रों का मार्गदर्शन किया। प्लेसमेंट कमेटी के कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में महाविद्यालय में आयोजित किए जाते रहेंगे तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कैंपस में किया जाएगा।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर विश्वजीत सिंह, नोडल ऑफिसर डॉक्टर सोहन धीमान, प्रोफेसर मनजीत सिंह, प्रोफेसर शिव कुमार, मनोज कुमार, अंकुश महाजन व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।