आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
09 फरवरी।जिला सोलन की बहुचर्चित मानव भारती विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री प्रकरण पर सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने प्रदेश सरकार को जम कर घेरा है।राजेन्द्र राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने इस मामले को इतना कमजोर किया कि आज इस प्रकरण के अभियुक्त जमानत पर है। विधायक ने कहा कि इतने बडे प्रकरण पर प्रदेश सरकार सीबीआई जांच से पीछे क्यों हट रही है।
राजेन्द्र राणा ने सोलन में आयोजित पत्रकार वर्ता के दैरान कहा कि प्रदेश सरकार न जाने क्यो इतने बड़े प्रकरण को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीबाई जांच न होना सरकार की मंशा को दर्शा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार के उपर न जाने कौन सा दवाब है,जो इस मामले की लीपापोती कर रही है।
इतने बडे फर्जी प्रकरण के बाद विश्वविद्यालय बंद हो जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।उन्होंने सरकार को सूचना एंव जनसंपर्क विभाग को सरकारी कार्यक्रमों का ठेका देने बारे भी जमकर घेरते हुए कहा कि यदि यह सरकार कार्य करती तो इसे ठेके पर अपना प्रचार प्रसार ना करवाना पडता।उन्होंने कहा कि अब सरकार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पर भी भरोसा नहीं रहा तभी यह इसे भी ठेके पर दे रही है।