08 दिसंबर। मतदाता जागरूकता को लेकर निर्वाचन विभाग ने धर्मशाला शहर में बुधवार को साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली को अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने होटल धौलाधार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली में धर्मशाला के युवा सदस्यों ने भाग लिया। रैली धौलाधार होटल से निकलकर कोतवाली बाजार, गांधी चौेक, कॉलेज रोड से होते हुए सैंथेटिक ट्रैक ग्रांऊड धर्मशाला में समाप्त हुई। इस रैली का मकसद पात्र युवाओं को अपना वोट बनवाने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करना था।
गौरतलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल के विशेष आग्रह पर साईकल-सवारों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर राहुल कुमार ने कहा कि निर्वाचन विभाग धर्मशाला जिला में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए सभी पात्र युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने को प्रेरित कर रहा हैै। जिनकी आयु पहली जनवरी, 2022 को 18 वर्ष होने वाली है उन सभी से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
इसके अलावा वे सभी युवा जिनकी आयु 18 वर्ष है लेकिन उन्होंने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है, उन्हें मतदाता सूची में नाम लिखवाने और मताधिकार के महत्व को लेकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र को मजबूत बनाता है, इसीलिए जरूरी है कि सभी पात्र लोग अपना वोट अवश्य बनवाएं और चुनाव में अपने मत का सही प्रयोग करें। एडीसी ने सभी पात्र लोगों से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का आग्रह किया।