आवाज़ ए हिमाचल
इंफाल, 30 जून। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में लगातार भारी बारिश की वजह से बुधवार रात मणिपुर के नोनी जिले में जिरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन के पास भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से आम लोगों के साथ टेरिटोरियल आर्मी के कई जवान इसकी चपेट में आ गए। हादसे में दर्जनों जवान मिट्टी में दब गए। खबरों के मुताबिक, अब तक 7 जवानों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि 13 जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं, 50 के करीब जवान अभी भी दबे हुए हैं।
घायलों को रेस्क्यू करने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने हादसे के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
TRAGIC: Landslide Strikes 107 Infantry Battalion TA (11 GORKHA RIFLES) located at Tupol, on Jiribam axis in Manipur – 4 confirmed dead, 52 others missing
FULL: https://t.co/baQiDdJx0x pic.twitter.com/6ey6K2PVt1
— The Darjeeling Chronicle (@TheDarjChron) June 30, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर ट्वीट किया कि मणिपुर में तुपुल रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन के संबंध में सूचना मिली। इसके मद्देनजर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात हुई है। राहत बचाव कार्य जोरों पर जारी है। एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्यों में जुटी हुई है।
Spoke to CM Shri @NBirenSingh and Shri @AshwiniVaishnaw in the wake of a landslide near the Tupul railway station in Manipur. Rescue operations are in full swing. A team of NDRF has already reached the spot and joined the rescue operations. 2 more teams are on their way to Tupul.
— Amit Shah (@AmitShah) June 30, 2022
एक अधिकारी का कहना है कि खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू मिशन में बाधाएं आ रही हैं, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लापता लोगों को बचाने के लिए ठोस प्रयास किया जा रहा है। सेना के हेलिकॉप्टर भी मौके पर पहुंच चुके हैं। भूस्खलन के वजह से इजाई नदी का प्रवाह प्रभावित हुआ है। यह नदी तामेंगलोंग और नोनी जिलों से होकर बहती है। जिला प्रशासन आस-पास के ग्रामीणों को सावधानी बरतने और जल्द से जल्द जगह खाली करने की एडवाइजरी जारी की है।
#Update | 13 individuals have been rescued. The injured individuals are being treated at Noney Army Medical unit. Evacuation of the critical injured personal is in progress.
— ANI (@ANI) June 30, 2022