आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
14 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति ने जिला उपायुक्त बिलासपुर से 16 दिसम्बर को सेना विजय दिवस मनाने की अनुमति मांगी है।इस बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के अध्यक्ष व शहीद नंतराम वैलफेयर मेला व दंगल समिति के अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा रिटायर्ड ने बताया कि 1971 को जो भारत पाक का युद्ध हुआ था उसमे भारतीय सेना ने 16 दिसम्बर को विजयी प्राप्त की थी,तब से 16 दिसम्बर को भारतीय सेना इस दिन सेना विजयी दिवस के रूप में मनाती है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति व शहीद नंतराम वेलफ़ेयर मेला व दंगल समिति इस दिवस को हर साल मनाती है इस बार भी यह समिति इस कार्यक्रम का आयोजन करना चाहती है। उन्होंने बताया की समिति बाड़ी शिव मंदिर के पास ग्राउंड में इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के लिए दो मिनट का शांति मौन रखकर पुष्प मालाओं से याद करती है तथा उन विरांगनाओं वीर नारियों को भी सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने युद्ध में अपने पति या पुत्र खोए है।इसके साथ ही उन शहीदों को याद किया जायेगा,जिन्होंने अपनी मातृभूमि व तिरंगा की आन बान शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कहा कि आज़ कोरोना महामारी के संकट में देश जूझ रहा है जिसके कारण समिति ने फैसला लिया है कि इस बार बड़ा प्रोग्राम नहीं किया जायेगा सिर्फ़ समिति ही अपना छोटा सा कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को याद करेगी।समिति ने इसके लिए उपायुक्त बिलासपुर से 16 दिसम्बर 2020 को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की इजाजत मांगी है।
ReplyForward
|