मोटर व्हीकल एक्ट और कोविड-19 की गाईड लाइंस का अनुसरण न करने वाले लोगो के पुलिस ने किए चालान

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर 

14 दिसम्बर।नगर के निहाल सेक्टर में राष्ट्रिय उच्च मार्ग-205 पर थाना सदर टीम द्वारा नाका लगाया गया। जिसमें लोंगों के वाहनों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट और कोविड-19 की गाईड लाइंस का अनुसरण न करने वालों के  खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान भी काटे गए। थाना सदर अध्यक्ष इंस्पेक्टर यशवंत ठाकुर की अगवाई में छेड़े गए इस अभियान के तहत लोगों को मास्क पहनने और कोरोना की अन्य सावधानियों को लेकर भी जागरूक किया गया। इस मौके पर थाना सदर प्रभारी यशवंत ठाकुर ने कहा कि वैष्विक बीमारी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की जा रही गाईड लाइन्स का पालन करना बेहद जरूरी है। मास्क लगाने का मतलब केवल पुलिस से बचना नही है

बल्कि अपनी जिंदगी को बचाने के लिए स्वयं द्वारा किया गया प्रयास है। उन्होने कहा कि मास्क के महत्व को अभी भी कई लोग नहीं समझ रहे हैं और जाने अनजाने में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की जान की सुरक्षा के लिए संवेदनषील है तथा फ्रंट लाइन वारियर्स पुलिस भी लोगों को इस बारे में सचेत कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर में लोग इस महामारी की गंभीरता को समझ रहे हैं तथा कोविड-19 के नियमों का शिद्दत से पालन कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी इस बीमारी को हल्के में लिया जा रहा है। यशवंत ठाकुर ने कहा कि बीमारी को नजरअंदाज करना या हल्के में लेना जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए एहतियात की मुख्य ढाल है। उन्होंने सर्वसाधारण से अपील की है

कि घरों में होने वाले किसी भी प्रकार के कार्यक्रम जिनमें लोगों के आने की ज्यादा संभावना होती है के बारे में पहले स्थानीय एसडीएम या अन्य प्रशासनिक अधिकारी से अनुमति लें तथा कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए अपने आयोजनों को करें। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना और जानबूझ कर कानून को नजरअंदाज करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस बीमारी से बचने तथा मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सामाजिक दूरी के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे इस बीमारी की गंभीरता को समझें तथा जानबूझ कर इस बीमारी को हल्के में न लें। इस अवसर पर एसएचओ यशवंत ठाकुर के साथ थाना सदर से इंस्पेक्टर प्रियंका नेगी, एएसआई ओम प्रकाश , एचसी श्याम लाल, चमन लाल, एचएससी राम पाल,  कांस्टेबल अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *