बिलासपुर में दोपहिया वाहन पर दूसरी सवारी को भी हैलमेट पहनना जरूरी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर  

26 फरवरी।बिलासपुर पुलिस दोपहिया वाहन पर दूसरी सवारी को हैलमेट की अनिवार्यता को लेकर सख्त हो गई है। इसी कड़ी के तहत जनता की जान की सुरक्षा को लेकर पुलिस किसी भी समझौते के मूड में नहीं है। शुक्रवार को थाना सदर पुलिस एक्षन मोड में नजर आई। थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर यशवंत ठाकुर ने अपनी टीम के साथ नगर के मुख्य चैराहों पर जागरूकता अभियान चलाया तथा लोगों को दूसरी सवारी के हैलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे में बताया। हालांकि अभी पुलिस लोगों को समझाकर दूसरी सवारी को हेलमेट पहनाने की बात कर रही है लेकिन शीघ्र ही पुलिस कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वही थाना प्रभारी यशवंत ठाकुर ने बताया कि बिलासपुर पुलिस लोगों की जानमाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। पुलिस विभाग ने ऐसे वाहन चालकों व लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत पुलिस द्वारा उनके चालान किए जा रहे हैं।

इसके लिए पुलिस ने जिला में एक विशेष अभियान शुरू किया है। जिसके तहत दोपहिया वाहन चालक के साथ.साथ वाहन के पीछे बैठे व्यक्ति को भी हैल्मेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसे लेकर पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने जिला भर के सभी थानों में आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद पुलिस टीमें फील्ड में जुट गई हैं और बिना हैल्मेट के दोपहिया दौड़ाने वालों के चालान किए जा रहे हैं। साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को भी पुलिस द्वारा मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है और यदि फिर कोई नियमों की पालना नहीं कर रहा है तो उसका कम से कम एक हजार रुपये का चालान किया जा रहा है।एसएचओ थाना सदर बिलासपुर यशवंत ठाकुर ने कहा किबिना मास्क और दोपहिया वाहन पर दूसरी सवारी को हैलमेट पहनना जरूरी है। नियमों की अवहलेना करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *