आवाज़ ए हिमाचल
बनखंडी। मुबारिकपुर-रानीताल राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बनखंडी के समीप सनियाला में एक अनियंत्रित टैम्पो ने भेड़पालक की 7 भेड़-बकरियों को कुचल दिया, जिससे 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 बकरियां घायल हो गईं। पुलिस ने टैम्पो को अपने कब्जे में लेकर चालक रविंद्र कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी बैजनाथ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वीरवार सुबह के समय भेड़पालक वीरेंद्र पुत्र ठुणी राम निवासी धरवाला जिला चम्बा अपनी भेड़-बकरियों को लेकर सनियाला के पास जा रहा था कि तभी देहरा से बैजनाथ की तरफ जा रहे टैम्पो की चपेट में 7 भेड़-बकरियां आ गईं। भेड़पालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस चौकी रानीताल से चौकी प्रभारी जगदीश चंद अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने बताया कि एक टैम्पो की चपेट में भेड़पालक की भेड़-बकरियां आ गई हैं। पुलिस ने टैम्पो को अपने कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।